'बिग बॉस सीजन 13' को लेकर सलमान खान ने लिया बड़ा फैसला, कहा- 'मैं कभी भी… ' | Bollywood Life हिंदी

कई माडिया रिपोर्ट्स इस बात का दावा कर चुकी हैं कि, इस बार ‘बिग बॉस सीजन 13’ को और भी शानदार बनाने के लिए मेकर्स कई ने बदलाव करने वाले हैं। ऐसे में हर सीजन की तरह इस बार यह काफी समय से खबरें आ रही थीं कि, सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ से किनारा कर लिया है। जिसके बाद से ही सलमान खान के फैंस काफी निराश हो गए थे। अब हो भी क्यों ना हर हफ्ते विकेंड के वार में सलमान खान जिस तरह से घरवालों की क्लास लगाते हैं उसको देखने में सबको मजा आता है। ये बात तो खुद सलमान खान भी जानते हैं।

तभी तो खुद सलमान खान ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि वो बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे या नहीं। दरअसल, हाल ही में सलमान खान ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘मैं चाहता हूं कि यह खबर सच हो लेकिन ऐसा नहीं है। इस बार भी मैं ही बिग बॉस को होस्ट करने वाला हूं।’

(इसे भी पढ़े- एक्सक्लूसिव! ‘बिग बॉस 13’ से खत्म होगा ‘कॉमनर्स वाला कॉन्सेप्ट’, टीवी के इन 3 कलाकारों को मिला सलमान के शो का ऑफर)

शो के फॉर्मेट को इंजॉय करने के सवाल पर सलमान खान ने बताया, ‘मुझे नहीं समझ आता कि क्यों चैनल मनोरंजन के नाम पर कुछ लोगों को एक ही घर में बंद कर देते हैं। जिनको एक दूसरे से ही डील करनी है। मुझे कभी यह शो पसंद आता है तो कभी बुरा लगता है। वो बात अलग है कि, मैं हर बार इस शो से कुछ न कुछ नया जरूर सीखता हूं।’

(इसे भी पढ़े- प्रभास की ‘साहो’ में होगी ‘दबंग’ सलमान खान की जबरदस्त एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर)

सलमान के इस बयान के बाद यह तो साफ है कि, इस बार भी सलमान खान ही ‘बिग बॉस 13’ को होस्ट करने वाले हैं। हर बार की तरह ना चाहते हुए भी भाईजान शो का हिस्सा रहेगें। वैसे भी पिछले सीजन के एक एपिसोड में सलमान खान ये बात बोल चुके थे कि हो सकता है कि वो शो को अब होस्ट ना करें। भाईजान पहले भी ये बात साफ कर चुके हैं कि, मैं इस शो से छुटकारा पाने हर साल अपनी फीस बढ़ा देता हूं और चैनल फिर भी मुझको ही बुला लेता है। बहरहाल, आप सलमान खान को इस शो में देखने के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बताएं।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article