vikrant massey, Angad Bedi समेत इन कलाकारों की डूबती नईया वेब सीरिज ने लगाया पार, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गाढ़ चुके हैं सफलता के झंडे

डिजिटल प्लेटफॉर्म ने इन सितारों को सफलता की बुलंदियों पर बैठाया

बॉलावुड में हर साल अनगिनत लोग अपना करियर बनाने आते हैं। वह बात अलग है कि, उनमें से कुछ लोग ही सफल हो पाते हैं। अपनी इस खास रिपोर्ट में हम ऐसे ही कुछ सितारों कते बारे में बात करने वाले हैं। जो कि, टीवी और फिल्मों में अपना करियर तो नहीं बना सके लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इन लोगों ने सफलता के झंडे ही गाढ़ दिए थे। देखें पूरी लिस्ट-

विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी ने 2004 में आए टीवी सीरियल कहां हूं मैं से अपना डेब्यी किया। उसके बाद उन्होंने धर्मवीर, वालिकाबधु, कबूल है जैसे दर्जनों टीवी शोज में काम किया। जिसके बाद वह फिल्म लुटेरा दिल धड़कने दो जैसी फिल्मों में काम किया। इन सब काम के बाद वह वेब-सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। विक्रांत मिर्जापुर और क्रिमिनल जस्टिस वेबी सीरिज में खूब वाहवाही बटोर चुके हैं।

सुमित व्यास

फिल्म वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर के पति के किरदार में नजर आ चुके सुमित व्यास पहले एक टीवी कलाकार के रूप में जाने जाते थे। जिसके बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रूख किया। फिल्म में ज्यादा काम न मिलने की वजह से उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी किस्मत आजमाई और वह कामयाब भी रहे। वह कई फेमस वेब सीरिज जैसे टीवीएफ ट्रिपलिंग, पर्मानेंट रूममेट्स और रिबन में नजर आ चुके हैं।

यशस्विनी दायमा

शाहरूख खान की फिल्म डियर जिंदगी में नजर आ चुकी यशस्विनी दायमा अब वेब सीरिज का एक फेमस चेहरा बन चुकी हैं। वह डाइस मीडिया और लैलै जैसी वेब सीरिज में नजर आ चुकी हैं।

मिलथिला पालकर

फिल्म कट्टी बट्टी में नजर आ चुकी मिलथिला पालकर भी बॉलीवुड में ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी। यही वजह है कि, उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना हाथ आजमाया, जिसमें उनको सफलता हाथ लगी। उनको लिटिल थिंग्स के लिए काफी सराहा गया था।

सयानी गुप्ता

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस में नजर आ चुकी सयानी गुप्ता बॉलीवुड में अपनी पहचान बना पाने में नाकामयाब रहीं। जिसके बाद उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ रूख किया। यहां पर उन्होंने कई वेब सीरिज में काम किया है जिसकी वजह से उनको काफी लोकप्रियता हासिल हुई। वेब सीरिज फोर मोर शॉट्स में उनको काफी तारीफें मिली थीं।

अंगद बेदी

अंगद ने 2011 में आई फिल्म ‘फालतू’ से कॅरियर की शुरुआत की थी। फिल्म फ्लॉप हो जाने के बाद उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ रूख किया और वेब-सीरीजज इनसाइड एज के साथ एक नई शुरूआत की।

श्वेता त्रिपाठी

डिज्नी के शो क्या मस्त है लाइफ में नजर आ चुकी श्वेता आजकल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने से पहले श्वेता विक्की कौशल की फिल्म मसान में विक्की कौशल के साथ नजर आई थीं। जिसके बाद उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ रुख कर लिया था। उन्होंने मेड इन हैवन जैसी वेब सीरिज में काम किया है।

मानवी गगरू

मानवी गगरू को तो वेब सीरिज क्वीन कहा जाता है। मानवी वेब सीरीज फोर मोर शोट्स प्लीज ,टीवीएफ पिचर्स और टीवीएफ की ट्रिपलिंग में नजर आ चुकी हैं।

अर्जुन माथुर

अर्जुन को जितनी सफलता अपनी वेब सीरिज मेड इन हेवेन के जरिए मिली, उतना पहले कभी नहीं मिली थी। इस वेब सीरिज में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

ध्रुव सहगल

वेब सीरिज लिटिल थिंग्स ने ध्रुव सहगल को एरक नई पहचान दिलाई थी। इस वेब सीरिज के बदौलत ही ध्रुव आज डिजिटल प्लेटफॉर्म का एक जानामाना नाम है।

Source: Read Full Article