‘प्लेयर्स’ से लेकर ‘वादा रहा’ तक…, इन 12 सुपरफ्लॉप फिल्मों से बर्बाद हो गया बॉबी देओल का करियर

बॉबी देओल भी सोचते होंगे कि उन्होंने ये 11 फिल्में क्यों की…

बॉबी देओल 90 के दशक में लोगों की पहली पसंद थे। बिच्छू, बरसात और बादल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। हालांकि कुछ ही समय के बाद उनका सितारा गर्दिश में चला गया। लोगों ने उनकी फिल्मों से किनारा करना शुरू कर दिया और उनकी फिल्में फ्लॉप होना शुरू हो गईं। इसकी वजह भी कहीं ना कहीं बॉबी देओल ही थे। असल में उन्होंने कई सारी ऐसी फिल्में साइन की, जो वाकई खराब थीं। ऐसी फिल्मों की वजह से उनके फैंस उनसे कटते चले गए। आज हम आपको बॉबी देओल की ऐसी ही कुछ फिल्मों के नाम बताएंगे, जिनकी वजह से बॉबी इंडस्ट्री से बाहर हो गए।

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो

अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और बॉबी देओल जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट तो थी लेकिन कहानी नहीं..। इसी कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।

चमकू

बॉबी देओल और प्रियंका चोपड़ा की इस फिल्म का टाइटल इतना खराब था कि लोगों ने इसे देखने की भी जहमत नहीं उठाई।

दोस्ती

बॉबी देओल और अक्षय कुमार की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिलीज ही नहीं मिली थी।

जुर्म

अगर बॉब देओल की यह फिल्म 90 के दशक में आई होती तो हिट साबित होती लेकिन गलत समय में रिलीज होने की वजह से यह फ्लॉप साबित हुई।

नन्हें जैसलमेर

बॉबी देओल ने अपने करियर में आर्ट फिल्में भी करने की सोची लेकिन सफलता नहीं मिली।

नकाब

बॉबी देओल और अक्षय खन्ना की यह फिल्म कब आई और कब गई किसी को पता ही नहीं चला।

प्लेयर्स

अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल और सोनम कपूर जैसे सितारों से सजी प्लेयर्स एक हॉलीवुड फिल्म की कॉपी थी, जिसे दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया।

पोस्टर बॉयज

सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े की यह फिल्म नसबंदी पर आधारित थी लेकिन दर्शकों ने इसे देखने से इंकार कर दिया।

शहीद

सनी देओल ने यह फिल्म खास अपने भाई के लिए ही बनाई थी लेकिन इसका बॉबी को कोई फायदा नहीं मिला। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

टैंगो चार्ली

इसमें बॉबी देओल के साथ अजय देवगन भी थे लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

यमला पगला दीवाना फिर से

देओल खानदान की यह फिल्म यमला पगला दीवाना सीरीज की आखिरी फिल्म मानी जा रही है। इस फिल्म ने ना केवल सभी को निराश किया बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी औंधे मुंह गिर पड़ी।

रेस 3

सलमान खान की रेस 3 के साथ बॉबी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने की कोशिश की थी लेकिन वो सफल नहीं हुए।

Source: Read Full Article