Housefull 4 Box Office Report: Mission Mangal को पछाड़कर Akshay Kumar के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बनने जा रही है Housefull 4, देखें पूरी लिस्ट

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ जल्द ही अपनी ही फिल्म ‘मिशन मंगल’ को कमाई के मामले में पछाड़ अक्षय के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बन जाएगी।

पिछले महीने 25 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ (Housefull 4) अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपने कदम जमाए हुए है। आंकड़ों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ‘हाउसफुल 4’ अक्षय के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। इस साल रिलीज़ होने वाली अक्षय कुमार की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले अक्षय फिल्म ‘केसरी’ (Kesari) और ‘मिशन मंगल’ (Mission Mangal) में नजर आ चूके हैं। केसर ने बॉक्स ऑफिस पर 154.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर 202 .06 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।

{इसे भी पढ़ें: Bell-Bottom First Look: 80 के दशक की सैर करवाने आ रहे हैं Akshay Kumar, पोस्टर में दिखा रेट्रो अंदाज}

अब ‘हाउसफुल 4’ के आंकड़ों की बात करें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 198.83 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई कर चुकी है। लेकिन पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘बाला’ (Bala) ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और इस फिल्म को दर्शकों को तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। आयुष्मान की इस फिल्म का असर अक्सर अक्षय की हाउसफुल 4 पर भी पड़ रहा है। लेकिन फिर भी अक्षय की फिल्म ने पिछले हफ्ते 9.10 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़े हैं। बता दें, ‘हाउसफुल 4’ जल्द ही अक्षय की हालिया रिलीज़ हुई फिल्म ‘मिशन मंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो सकती हैं। दोनों की कमाई के आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं है। अगर हाउसफुल 4 अक्षय की फिल्म ‘मिशन मंगल’ का रिकॉर्ड देती है तो यह फिल्म अक्षय के करियर की अब तक कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।

ये हैं अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में:

मिशन मंगल (Mission Mangal) – 202.06 करोड़ रुपये
हाउसफुल 4 (Housefull 4) – 198.83 करोड़* रुपये
2.0 – 188 करोड़ रुपये
केसरी (Kesari) – 154.34 करोड़ रुपये
टॉयलेट: एक प्रेम कथा (Toilet: Ek Prem Katha) – 134.51 करोड़ रुपये
राउडी राठौर (Rowdy Rathore) – 131 करोड़ रुपये
एयरलिफ्ट (Airlift) – 129 करोड़ रुपये
रुस्तोम (Rustom) – 127.42 करोड़ रुपये
जॉली एलएलबी 2 (Jolly LLB 2) – 117 करोड़ रुपये
हाउसफुल 2 (Housefull 2) – 114 करोड़ रुपये
हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी (Holiday: A Soldier Is Never Off Duty) – 112.65 करोड़ रुपये

बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में उनके अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े जैसे और भी कई कलाकार मौजूद हैं। फिल्म में अक्षय के कॉमेडी सीन्स की खूब तारीफ हुई और दर्शकों ने अक्षय की एक्टिंग को काफी सराहा भी था। इसी फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर मेड इन चाइना (Made in China) और सांड की आंख (Saand ki Aankh) फ़िल्में भी रिलीज़ हुई थी। इन दोनों फिल्मों को अच्छे रिव्यु मिलने के बाजवूद भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं पाई।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article