Panipat: ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया नया पोस्टर, Ahmad Shah Abdali के लुक में शानदार लग रहे है Sanjay Dutt | Bollywood Life हिंदी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर जल्द ही पीरियड ड्रामा फिल्म पानीपत लेकर आने वाले है। बीते कई महीनों से इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी और आखिरकार जल्द ही मेकर्स इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज करने वाले है। फिल्म Panipat में संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में नजर आने वाले है और फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले मेकर्स ने इस फिल्म के पोस्टर्स को रिलीज करना शुरु कर दिया है।

फिल्म में पानीपत के तीसरे युद्ध की झलक देखने को मिलने वाली है और इस फिल्म के लिए संजय से लेकर Arjun Kapoor समेत सभी कलाकारों ने जमकर मेहनत भी की है। कुछ देर पहले ही मेकर्स ने संजय दत्त के लुक को रिवील करते हुए नया पोस्टर लॉन्च किया है, जिसमें वह काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे है। पोस्टर के जरिए ही ये भी खुलासा हो चुका है कि Sanjay Dutt इस फिल्म में अहमद शाह अब्दाली की भूमिका में नजर आने वाले है।

(इसे भी पढ़ें- Big Clash: बॉक्स ऑफिस पर Kartik Aaryan से भिड़ेंगे Arjun Kapoor, इस दिन होगी करारी टक्कर)

बात की जाए अहमद शाह अब्दाली की तो उन्हें अहमद शाह दुर्रानी के नाम से भी जाना जाता था। अहमद ने दुर्रानी एम्पायर खड़ा किया था और अफगानिस्तान को बनाने में उनका अहम हाथ था। सालों तक अहमद शाह ने अफगानिस्तान पर राज किया।

फिलहाल तो नीचे देखें फिल्म पानीपत का नया पोस्टर…

नीचे देखें फिल्म का एक और पोस्टर…

Ashutosh Gowariker द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 6 दिसम्बर को रिलीज किया जाना है और मेकर्स कल इस फिल्म के मच-अवेटेड ट्रेलर को भी रिलीज करने वाले है।

(इसे भी पढ़ें- BL SPECIAL !! एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर आएंगी ये 5 बिग बजट फिल्में, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड)

नजर आने वाले है ये कलाकार

इस फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन के अलावा जीनत अमान, पद्मिनी कोल्हापुरे, मोहनीश बहल और नवाब शाह जैसे कलाकार नजर आने वाले है। वैसे आप इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए कितने उत्सुक है? कमेंटबॉक्स में हमें जरुर बताइएगा।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article